Assam

पुरस्कार वितरण समारोह के बीच बजाली में मंत्री पटवारी पर फूटा गुस्सा

बजाली (असम), 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उच्च माध्यमिक परीक्षा पास करने वाले मेधावी छात्रों को स्कूटी (डॉ. वाणीकांत काकती पुरस्कार) वितरण समारोह के बीच में ही मंत्री के विरुद्ध कुछ अभिभावकों द्वारा गुस्से का इजहार किया गया।

पहले 60% अंक प्राप्त करने वाली सभी छात्राओं और 75% प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को स्कूटी देने की घोषणा की गई थी। लेकिन, इस बार कॉलेज में प्रवेश के बिना, जो छात्र बाहर कोचिंग करते हैं या कोई अन्य कोर्स करते हैं, उन्हें स्कूटी से वंचित कर दिया गया।

चूंकि पहले यह पुरस्कार हायर सेकेंडरी के रिजल्ट के हिसाब से ही दिया जाता था, इसलिए यह नहीं कहा जाता था कि कॉलेज में एडमिशन नहीं लिया गया है। लेकिन, इस बार कॉलेजों में दाखिला नहीं लेने वाले छात्र-छात्राओं को इस योजना में शामिल नहीं किया गया। छात्रों ने शिक्षा मंत्री के तथा मुख्यमंत्री से अपील की है कि वे ऐसे छात्रों को पुरस्कार नहीं देने का फैसला बदलें, क्योंकि इससे छात्रों को मानसिक आघात पहुंचा है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top