—मोबाईल चार्जिंग, टू व्हीलर चार्जिंग एवं सीसीटीवी कैमरा की भी सुविधा उपलब्ध होगी
वाराणसी,12 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जिले में नगर निगम और विकास प्राधिकरण मिलकर आधुनिक बस शेल्टर होम बनायेंगे। इसमें आधुनिक तर्ज पर बस स्टाॅपेज बनेंगे। इसके लिए गुरूवार को उपाध्यक्ष, वाराणसी विकास प्राधिकरण पुलकित गर्ग और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया।
अफसरों के अनुसार नगर निगम चिंहित भूमि उपलब्ध करायेगा। इस पर आधुनिक बस शेल्टर बनाए जाने में आने वाले व्यय की फंडिंग वाराणसी विकास प्राधिकरण की ओर से किया जाएगा। इससे जो भी विज्ञापन आदि से रेवेन्यू प्राप्त होंगे, उन्हें दोनों विभाग को शेयर किया जाएगा। आधुनिक तर्ज पर बनने वाले बस स्टाॅपेज में मोबाईल चार्जिंग, टू व्हीलर चार्जिंग एवं सीसीटीवी कैमरा की भी सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा आधुनिक बस शेल्टर में यात्रियों की सुविधा के लिए डिस्प्ले पर बसों की जानकारी भी प्रदर्शित होगी। कचहरी के पास जे0पी0 मेहता, चौकाघाट, कैण्ट बस स्टेशन के सामने, विद्यापीठ, भेलूपुर, बाबा कीनाराम आश्रम के पास, रविन्द्रपुरी, रविदास गेट लंका पर बस शेल्टर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इन जगहों पर आधुनिक बस शेल्टर बनाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त जिन मार्गों पर सिटी बसें संचालित हो रही है ,उन मार्गों के स्टापेजों पर भी आधुनिक बस शेल्टर बनाये जायेगें। निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव, प्रबन्ध निदेशक, वीसीटीएसएल परशुराम पाण्डेय भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी