-महाकुम्भ में प्रयागराज के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की संभावना
-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया स्पष्ट निर्देश, अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को न हो कोई तकलीफ
अयोध्या, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रयागराज महाकुम्भ -2025 में 40-45 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचेंगे। महाकुम्भ के दौरान ही प्रयागराज से श्रद्धालु अयोध्या भी पहुंचेंगे। इसे देखते हुए अयोध्या नगर निगम प्रशासन ने कमर कस ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उनके ठहरने का इंतजाम किया है। इसके तहत टेंट सिटी व आश्रय स्थलों का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें कुछ स्थायी भी हैं।
रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद फिर से विश्व में अयोध्या का डंका बज रहा है। प्रयागराज महाकुम्भ में देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। इनमें से कुछ श्रद्धालु ऐसे हैं, जो अयोध्या भी पहुंचेंगे। कुछ श्रद्धालु ऐसे होंगे जो महाकुम्भ में स्नान के बहाने रामनगरी में आराध्य के दर्शन करने पहुंचेंगे। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को बेहद पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी भी श्रद्धालु को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
आठ रैन बसेरे बन रहे, रेलवे स्टेशन पर रहेगी 1500 के रुकने की व्यवस्था
नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि निश्चित ही प्रयागराज से श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे। रात में श्रद्धालुओं के रुकने के लिए आठ अस्थाई रैन बसेरे बनाये जा रहे हैं। हाईवे स्थित बस अड्डे के निकट भी निषादराज आश्रय गृह भी तैयार हो चुका है। माह के अंत तक इसका संचालन कर दिया जाएगा। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर भी डेढ़ से दो हजार लोगों के रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है। इस तरह से छह हजार श्रद्धालु आसानी से ठहर सकेंगे।
28 सार्वजनिक स्थानों पर जलेगा अलाव
नगर निगम की ओर से सभी रैन बसेरों के बाहर अलाव की व्यवस्था रहेगी। गैस हीटर का भी इंतजाम रहेगा। श्रद्धालुओं को देखते हुए 28 सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है।
प्रकाश, पानी व शौचालय की भी रहेगी व्यवस्था
नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि हम लोग प्रकाश की व्यवस्था करा रहे हैं। घाटों पर चेंजिंग रूम के अलावा अस्थायी शौचालय के भी इंतजाम किए गए हैं। हर शौचालय पर एक कर्मचारी सफाई के लिए तैनात किया गया है। 1400 से अधिक टैब्स के जरिये श्रद्धालुओं को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय