RAJASTHAN

विशनाराम हत्याकांड के विरोध में बालोतरा बंद, टायर जलाकर किया प्रदर्शन

सर्व समाज के आह्वान पर गुरुवार को बालोतरा शहर बंद रखा गया

जयपुर, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के विशनाराम मेघवाल हत्याकांड को लेकर बालोतरा शहर में जनाक्रोश तेज हो गया है। सर्व समाज के आह्वान पर गुरुवार को बालोतरा शहर बंद रखा गया, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। धरना स्थल पर भारी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर विरोध जताया। हत्याकांड का आरोपित हर्षदान चारण लगभग 48 घंटे बाद भी पकड़ से दूर है।

दिनदहाड़े हुए विशनाराम मेघवाल हत्याकांड के लगभग 48 घंटे बीतने के बाद भी आरोपित हर्षदान चारण की गिरफ्तारी ना होने से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर कार्यालय तक जनाक्रोश रैली निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। हजारों की तादाद में लोगों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर टायर जलाए और धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की।

प्रदर्शन में विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल, रुपाराम मेघवाल, पदमाराम मेघवाल, मदन प्रजापत, ताराराम मेहना, थानसिंह डोली सहित अन्य लोग शामिल थे।

रैली के बाद प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। बालोतरा में बंद और प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।

बालोतरा शहर में पचपदरा के असाड़ा गांव के रहने वाले 30 वर्षीय विशनाराम मेघवाल की गाड़ी साइड में लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत गंभीर घायल को बालोतरा के नाहटा अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे जोधपुर रेफर कर दिया था। रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया था। इस हत्याकांड में आरोपित की पहचान बालोतरा थाने के हिस्ट्रीशीटर हर्षदान चारण के रूप में हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top