जोधपुर, 12 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । चैनपुरा स्थित जमनाला बेरा पर नीरू-मनोहरसिंह टाक की ओर से आर्य समाज के सहयोग से गुरुवार को सामूहिक विवाह समारोह आयोजित हुआ। इसमें पंद्रह जोड़ों को धूमधाम से पाणिग्रहण संस्कार संपन्न हुआ।
पाणिग्रहण संस्कार से पहले आज सुबह गाजे-बाजे के साथ सभी दूल्हों की सामूहिक बारात निकली। आर्य समाज महर्षि पाणिनी नगर गोकुल की प्याऊ पर दूल्हा पक्ष का स्वागत सत्कार किया गया। यहां से सभी 15 दूल्हों की सामूहिक बारात रवाना हुई। गाजे-बाजे के साथ सामूहिक बारात विवाह स्थल नीरू-मनोहरसिंह जमनाला बेरा चैनपुरा पहुंची। विवाह स्थल पर समिति सदस्यों एवं दुल्हन पक्ष की ओर से बारात का स्वागत व तोरण बंधन किया गया। वहीं विवाह स्थल पर गणेश वन्दना के साथ वर-वधू का माल्यार्पण कार्यक्रम, अतिथि सत्कार एवं सहयोग संस्थाओं का समान समारोह आयोजित किया गया। दोपहर में पाणिग्रहण संस्कार करवाया गया।
(Udaipur Kiran) / सतीश