RAJASTHAN

राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के 23 विद्यार्थियों का सात लाख के सालाना पैकेज पर चयन

राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के 23 विद्यार्थियों का सात लाख के सालाना पैकेज पर चयन

अजमेर, 11 दिसम्बर(हि​.स)। राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के 23 मेधावी विद्यार्थियों का बेंगलुरु स्थित प्रतिष्ठित निजी कंपनी टीचनुक में सात लाख रुपये सालाना के आकर्षक वेतन पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ है। यह सभी विद्यार्थी बिजनेस डवलपमेंट एसोसिएट के पद पर चयनित हुए हैं।

यह विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत गर्व का विषय है और यह सफलता विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता और विद्यार्थियों के कौशल विकास के प्रति समर्पण का प्रतीक है। टीचनुक ने स्किल टेस्ट और व्यक्तिगत साक्षात्कार और पढ़ाई में अर्जित किये गए नंबरों के आधार पर राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान, कंप्युटर विज्ञान, बिग डाटा विश्लेषण और एमबीए के विद्यार्थियों का चयन किया।

राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद भालेराव ने विद्यार्थियों को इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि इस उपलब्धि से विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा में और वृद्धि हुई है। यह न केवल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरणादायक है, बल्कि नए विद्यार्थियों को भी उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

टीचनुक कंपनी एक एड-टेक फर्म है, एआई-आधारित मॉडल के साथ ई-लर्निंग अनुभव को पुनर्परिभाषित कर रही है। कंपनी का मिशन यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी छात्र पीछे न छूटे और उन्हें अपनी वास्तविक क्षमता का एहसास करने का समान अवसर मिले।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top