RAJASTHAN

राहुल देव और मुग्धा गोड़से बढ़ाएंगे धावकों का हौसला

jodhpur

जोधपुर, 12 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । स्वच्छ, स्वस्थ और नशा मुक्त जोधपुर का संदेश देने के लिए संस्कृति युवा संस्था और एसके फाइनेंस द्वारा आईआईइएमआर के सहयोग से 15 दिसंबर को एसके जोधपुर मैराथन के तीसरे संस्करण का आयोजन किया जाएगा। सूर्यनगरी में मैराथन के दौरान सिने सितारे और कई विशिष्ट जन हिस्सा लेंगे।

एसके जोधपुर मैराथन के आयोजक मुकेश मिश्रा ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत मैराथन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसी के साथ बॉलीवुड अभिनेता राहुल देव और अभिनेत्री मुग्धा गोड़से भी रन में हिस्सा लेकर धावकों का उत्साह वर्धन करेंगे। इसी के साथ संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं सुरेश मिश्रा, एसके फाइनेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ राजेन्द्र कुमार सेतिया व आईएनए सोलर के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास जैन विशिष्ट अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि मैराथन का उद्देश्य जोधपुर को स्वस्थ, स्वच्छ और फिट बनाना है। मैराथन में 21 किमी व 10 किमी की टाइम रन और 3 किमी की नॉन टाइम रन रनिंग कैटेगिरी में देशभर के अलग-अलग हिस्सों से आए धावक हिस्सा लेंगे। सभी दौड़ते हुए स्वच्छ जोधपुर, स्वस्थ जोधपुर, नशा मुक्त जोधपुर के नारे को बुलंद करते हुए जागरुकता फैलाएंगे। मैराथन की शुरूआत एमबीएम यूनिवर्सिटी से होगी। महिलाओं और विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन निशुल्क है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top