Jammu & Kashmir

राजौरी में फूड पॉइजनिंग के कारण सात साल की बच्ची की मौत, दो बड़े भाई बीमार

राजौरी 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजौरी जिले में गुरुवार को संदिग्ध फूड पॉइजनिंग के कारण सात साल की बच्ची की मौत हो गई और उसके दो बड़े भाई बीमार पड़ गए। अधिकारियों ने बताया कि जिले में पिछले पांच दिनों में फूड पॉइजनिंग का यह दूसरा मामला है। रविवार को भी इसी तरह की परिस्थितियों में एक व्यक्ति और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई थी।

अधिकारियों ने बताया कि गुरूवार सुबह खवास के बधाल गांव से तीन भाई.बहनों को कोटरंका सिविल अस्पताल लाया गया जहां नाबालिग लड़की ने दम तोड़ दिया जबकि उसके 9 और 11 साल के बड़े भाइयों को विशेष उपचार के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज जीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया गया। राजौरी के डिप्टी कमिश्नर अभिषेक शर्मा ने बच्चों का हालचाल जानने के लिए जीएमसी अस्पताल का दौरा किया। अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने परिवार को हर संभव सहायता और सुविधाएं देने का आश्वासन दिया।

(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी

Most Popular

To Top