Haryana

सभी काे मिलकर बदलनी हाेगी खरखाैदा की तस्वीर:पवन खरखाैदा

12 Snp-5  सोनीपत: ग्रामीणों की शिकायत सुनते विधायक         पवन खरखौदा

सोनीपत, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । खरखौदा

से विधायक पवन खरखौदा ने क्षेत्र वासियाें काे हलके के विकास हेतु एकजुट हाेने की अपील करते हुए कहा कि हम और आप मिलकर खरखौदा की वास्तव में तस्वीर बदलेंगे।

परिवर्तन जनता को वास्तव में दिखाई देगा। पहली बार खरखौदा शहर ने अपना विधायक चुना

है। कोई कर्मचारी अधिकारी आपकी समस्या को सुनने और समधान करने से मना करे तो मेरे पास

आएं, बताएं क्योंकि विधायक पवन खरखौदा को जनता ने बनाया है। जनता के प्रति हमारी जवाब

देही है।

विधायक

अपने कार्यालय में गुरुवार को विभिन्न गांव के लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे। विधायक

पवन खरखौदा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि ग्रामीण स्तर से लेकर शहर की प्रत्येक

समस्या का निवारण किया जाएगा। जिसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हलके के

प्रत्येक गांव वह शहर की समस्या का शीघ्रता से निवारण करके लोगों को सुविधा प्रदान

करने का काम किया जाए। जिसमें पेयजल, जल निकासी, सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया

जा रहा है। आने वाले समय में गांव व शहर की तस्वीर अलग तरीके से दिखाई देगी। सरकार

द्वारा लोगों को लाभान्वित करने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई गई हैं। जिनका उन्हें

लाभ मिल रहा है। पवन शर्मा, रामनिवास, बालकिशन, मुकेश पाराशर, प्रियांशु व अन्य व्यक्ति

मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top