हुगली, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हुगली जिले के गोघाट के नाकुंडा ग्राम पंचायत के कुलिया पीएचई जल परियोजनाओं के लिये नियुक्ति प्रक्रिया में तृणमूल कांग्रेस के प्रधानों, ब्लॉक अध्यक्षों, पंचायत समिति अध्यक्षों के भाई-भतीजावाद के आरोप लगा है। इससे नाराज स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर ताला जड़ दिया।
जल योजना में प्रधान पुत्र व उसके सहयोगी की नियुक्ति की बात सुनकर गांव की महिला कार्यकर्ताओं ने भी गुरुवार सुबह पार्टी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का दावा है कि अगर उनके कुलिया गांव के किसी भी व्यक्ति की नियुक्ति होती है तो गांव के कम से कम एक व्यक्ति को नौकरी मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नाकुंडा ग्राम पंचायत प्रधान के बेटे समेत उनके गांव के तीन लोगों को नौकरी मिली है।
स्थानीय पंचायत सदस्य शिवप्रसाद राय और गोघाट पंचायत नंबर एक पंचायत समिति के कार्यकारी निदेशक श्यामली घोष ने स्वजन पोषण को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, ”ऐसी घटनाएं किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.” हालांकि आरोपित प्रधान बबलू संतरा ने आरोपों को खारिज कर दिया। दूसरी ओर, नाकुंडा के तृणमूल अध्यक्ष शशांक ढाक ने कहा, ”इस मुद्दे को गलत तरीके से समझा गया
है।”
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय