अलीपुरद्वार, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।
रक्तदान को प्रोत्साहित करने के लिए अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी में गैर सरकारी संस्था मिशन रक्त क्रांति की ओर से आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान देश के विभिन्न भागों में 50 से अधिक बार रक्तदान कर चुके 100 रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे 65 बार के रक्तदाता और हुगली जिले के रिषड़ा निवासी सनी कुमार सिंह ने बताया की संस्था की पहल से वे और उनके जैसे सैकड़ों रक्तदाता बड़े खुश और उत्साहित हैं। रक्तदाताओं को सम्मानित किया जाना चाहिए ताकि उनके उत्साह में किसी प्रकार की कमी नहीं आए। यह एक बहुत अच्छी पहल है।
शुक्रवार को संस्था की ओर से रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय