धुबड़ी (असम), 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के गौरीपुर इसके में एक महिला के घर घुसे युवक को महिला के परिजनों ने जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि महिला का पति घर में मौजूद नहीं था। जिसका फायदा उठाते हुए एक युवक महिला के घर में प्रवेश किया।
युवक को घर में प्रवेश करते देखा घर में मौजूद अन्य लोगों ने युवक की बुरी तरह पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए युवक की पहचान अब्दुल जयनाल अली के रूप में की गई है । युवक आकाशीगंगा का रहने वाला बताया गया है। पुलिस इस संबंध में महिला के परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी