पलवल, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पलवल में गौकशी मामले में चार साल से फरार युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आराेपी के विरूद्ध 2020 में गोकशी का मामला दर्ज किया था और कोर्ट ने भी 2022 में उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। चांदहट थाना प्रभारी सुन्दर पाल ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि थाने में तैनात हवलदार कंवरजीत के नेतृत्व में टीम को गश्त कर रही थी। उसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि उटावड गांव निवासी तोफिक आपने गांव जाने के लिए रहीमपुर यमुना पुल पर सवारी के इंतजार में खड़ा हुआ है। उस पर गौकशी का मामला दर्ज है। सूचना पर पुलिस की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंची और दबिश देकर आरोपी को काबू कर लिया। अदालत के आदेशों की अवहेलना करने पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 174ए के तहत एक अन्य मामला दर्ज किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग