Madhya Pradesh

बुरहानपुर : अवैध रूप से गौवंश ले जा रहा वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 3 पशुओं की मौत, वाहन चालक फरार 

अवैध रूप से गौवंश ले जा रहा वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त

बुरहानपुर, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के निंबोला थाना क्षेत्र अंतर्गत असीरगढ़-चांदनी मार्ग पर गुरुवार सुबह अवैध रूप से गौवंश ले जा रहा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन असीरगढ़ से नेपानगर की ओर जा रहा था। इस वाहन में 15 अवैध गौवंश पाए गए, जिनमें से तीन की मौत हो गई, वहीं कई पशु घायल हो गए।

जानकारी अनुसार हादसा गुरुवार सुबह कबीट नाले के पास हुआ। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर गौवंश को वाहन से बाहर निकाला।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, लेकिन सूचना देने के बाद भी निंबोला पुलिस घंटों तक घटनास्थल पर नहीं पहुंची। जिससे स्थानीय निवासियों में आक्रोश देखा गया। निम्बोला थाना टीआई राहुल कामले ने बताया कि अवैध गौवंश की तस्करी के इस वाहन में ठूंस-ठूंसकर गोवंश भरे हुए थे। चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि बुरहानपुर के महाराष्ट्र से सटे होने के चलते अक्‍सर जिले में गोवंश तस्करी की शिकायतें मिलती है। पुलिस विभाग अवैध गोवंश तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इस मामले अब तक कुछ आरोपितो पर कार्रवाई भी की जा चुकी है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top