पांच साल पहले हुई थी शादी, पुलिस को दी शिकायत
हिसार, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शहर के पटेल नगर से शादी के पांच साल बाद विवाहिता
अचानक लापता हो गए। वह अपने साथ तीन साल के बेटे के अलावा घर से जेवरात व नकदी भी ले
गए। पति जब काम करके घर लौटा तो उसे पता चला कि पत्नी बैग उठाकर घर से चली गई है। पीड़ित पति राजू ने अपने स्तर पर उसकी तलाश की और पत्नी के मायके भी फोन कर
पूछताछ की मगर पत्नी वहां भी नहीं पहुंची। परेशान पति ने पीएलए पुलिस चौकी में शिकायत
दर्ज करवाई है।
शिकायत में राजू ने गुरुवार को कहा कि उसकी पत्नी की मेरी भाभी के साथ
अकसर अनबन रहती है, हो सकता है वह इसलिए छोड़कर चली गई हो, मगर उसका फोन बंद आने से
चिंता हो रही है।पुलिस को दी शिकायत में कैमरी रोड पटेल नगर गली नंबर 12 में रहने वाले
राजू ने बताया कि वह मजदूरी करता है। उसकी शादी वर्ष 2019 में फतेहाबाद जिले के बीघड़
निवासी रोमा के साथ हुई थी। उसका तीन साल का बेटा आरव भी है।
राजू ने बताया कि उसकी
पत्नी रोमा बिना बताए बेटे आरव को लेकर घर से चली गई है और घर से तीन लाख रुपए और पांच
तोला सोना भी ले गई। राजू ने बताया कि उसे आशंका है कि उसकी पत्नी को किसी अज्ञात व्यक्ति
ने छिपा रखा है। राजू ने बताया कि वह फैक्ट्री में मजदूरी कर परिवार चलाता है। हम तीन
भाई है इसमें दो भाई की शादी हो चुकी है। हमारे घर में तीन अलग-अलग दरवाजे निकाले हुए
हैं सभी अलग-अलग रहते हैं। पुलिस ने केस दर्ज करके छानबीन आरंभ कर दी है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर