फरीदाबाद, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शहर में कानून व यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए फरीदाबाद पुलिस लगातार प्रतिबद्ध है। सार्वजनिक मार्ग पर अवरोध करने पर यातायात व्यवस्था प्रभावित होने के साथ-साथ कानून व्यवस्था की भी स्थिति उत्पन्न होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता, जिस संबंध में पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह ने सभी पुलिस उपायुक्त को निर्देशित किया है कि लाइन चेंज करने, अव्यवस्थित तरीके से वाहन खड़ा करके जाम की स्थिति उत्पन्न करने के मामलों में संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाए, जिस पर कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस द्वारा होटल संचालक सहित तीन पर मामले पंजीकृत किए हैं पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 11 दिसंबर को सुरजकुण्ड क्षेत्र के शादी समारोह स्थल मुबारिक होटल नजदीक दिल्ली वाली मस्जिद, अनखीर द्वारा यातायात व्यवस्था को ीक प्रकार से व्यवस्थित न करने पर जाम की स्थिति उत्पन्न होने के कारण संचालक के विरुद्ध थाना सूरजकुंड में, नेशनल हाईवे पर लेन चेंज के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सीकरी ने वाहन चालक के विरुद्ध थाना सेक्टर 58 में तथा सर्विस रोड एत्मादपुर पर लगी लोहे की ग्रिल को काटकर मीट की दुकान लगाकर सामान बेचने पर यातायात अवरोध करने व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचने पर थाना सेक्टर-31 में मामले पंजीकृत किये गये हैं ।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर