Assam

पति ने की पत्नी की हत्या 

शोणितपुर (असम), 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शोणितपुर जिले के रंगापारा के कठालगुड़ी इलाके में स्थित एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी की बड़ी बेरहमी से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि शांतिपुर के शालनीबाड़ी थाना अंतर्गत कठालगुड़ी तीन नंबर लाइन निवासी रघु उरांव नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी बेलमती उरांव को दाव से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने पत्नी की हत्या करने के आरोप में रघु उरांग को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस महिला का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि पारिवारिक कलह के वजह से व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या की। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित से सघन पूछताछ कर रही है।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top