HimachalPradesh

क्रशर के विरोध में माइनिंग ऑफिस पहुंचे ग्रामीण, बंद नहीं हुआ तो करेंगे प्रदर्शन

क्रशर उद्योग।

ऊना, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरौली विधानसभा क्षेत्र के गांव ललड़ी में लगने वाले क्रशर उद्योग के खिलाफ ग्रामीण लामबंद हो गए हैं। गुरुवार को दो गांव के ग्रामीणों ने एक साथ इकट्ठे होकर जिला प्रशासन और जिला खनन अधिकारी से क्रशर को बंद करवाने की मांग उठाई। ग्रामीणों ने इस संबंध में डीसी ऊना जतिन लाल, माइनिंग ऑफिसर नीरज कांत शर्मा और भू–संरक्षण विभाग को ज्ञापन सौंप कर इस क्रशर यूनिट को बंद करने की गुहार लगाई।

ग्राम पंचायत ललड़ी के प्रधान अशोक कुमार का कहना है कि वर्ष 2022 में क्रशर उद्योग लगाने के लिए पंचायत की तरफ से एनओसी जारी की गई थी। क्रशर का विरोध होने पर इस एनओसी को रद्द करने के लिए ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित करके उपमंडल अधिकारी हरोली को भेजा गया था। लेकिन उसके उपरांत भी क्रशर यूनिट को बंद करने के लिए कोई भी विभाग ने कार्यवाही अभी तक की है। कोई भी विभागीय कार्रवाई न होने के कारण क्रशर संचालकों ने अब क्रशर निर्माण करना शुरू कर दिया है। जिसका सभी ग्रामीण विरोध कर रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है जिस स्थान पर यह क्रशर लग रहा है उसके आसपास की सारी जमीन उपजाऊ है ऐसे में अगर यह क्रशर उद्योग चलता है तो ग्रामीणों के लिए खेती-बाड़ी करना भी मुश्किल हो जाएगा। इसलिए जिला प्रशासन और खनन विभाग से आग्रह है कि इस क्रशर उद्योग को शुरू न किया जाए।

वहीं इस संबंध में जिला खनन अधिकारी नीरजकांत शर्मा का कहना है कि ग्रामीणों की तरफ से शिकायत उनके पास आई है, जिस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top