Haryana

हिसार : विधायक सावित्री जिंदल ने समस्याओं के समाधान पर की रेलवे डीआरएम से मुलाकात

रेलवे अधिकारियों के साथ चर्चा करते विधायक सावित्री जिंदल एवं अन्य।

सूर्य नगर व शिव कॉलोनी के लिए हरित पट्टी व अन्य योजनाओं पर की चर्चाहिसार, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिसार की विधायक सावित्री जिंदल ने बीकानेर मंडल के डीआरएम आशीष कुमार के साथ हिसार के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की। सर्वप्रथम सावित्री जिंदल ने तिरंगा प्रदान कर आशीष कुमार डीआरएम बीकानेर रेलवे का अभिनंदन किया। विधायक सावित्री जिंदल ने गुरुवार को रेवाड़ी रेलवे लाइन के साथ लगते सूर्यनगर क्षेत्र का डीआरएम आशीष कुमार के साथ मुयायना किया और व्यक्तिगत रूप से वहां के लोगों की रेलवे से जुड़ी समस्यायों को सुना। दौरे में सूर्य नगर और शिव कॉलोनी के पास रेलवे लाइन के साथ एक हरित पट्टी विकसित करने की योजना प्रमुख रही। डीआरएम ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे इस योजना को जल्द से जल्द क्रियान्वित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।सावित्री जिंदल ने हिसार और दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की भी मांग की। उन्होंने इस सेवा को शुरू करने के महत्व को उजागर किया जिससे हिसार के निवासियों को फ़ास्ट ट्रैन सुविधा से यात्रा का लाभ मिलेगा। डीआरएम ने इस प्रस्ताव पर विचार करने का आश्वासन दिया।सूर्य नगर के निवासियों की सुविधा के लिए सावित्री जिंदल ने एक अंडरब्रिज बनाने की भी मांग रखी। वर्तमान में इन निवासियों को दिल्ली रोड तक पहुंचने के लिए लगभग 1.5 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ता है। अंडरब्रिज बनने से यह दूरी घटकर केवल 250-300 मीटर रह जाएगी जिससे उनका जीवन सरल और सुविधाजनक होगा। इन योजनाओं के कार्यान्वयन में विशेष रुचि दिखाते हुए डीआरएम अशीष कुमार ने सभी पहलुओं को प्रबंधित करने का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी बताया कि हिसार से दिल्ली वाया मेहम-रोहतक सेवा बहुत जल्दी प्रारम्भ होने जा रही है। श्रीमती जिंदल ने इन मांगों को लेकर बीकानेर मंडल के डीआरएम को पत्र भी सौंपा। उल्लेखनीय है कि उन्होंने हिसार से चंडीगढ़ के लिए सुपरफास्ट सेवा के लिए डीआरएम अंबाला को भी पत्र लिखा है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top