Uttar Pradesh

राजमार्ग को भी किया यातायात के लिए पूर्णत: बंद,  पहुंच मार्ग बना  मौत का कुंआ

फोटो

इटावा, औरैया से जालौन, मध्यप्रदेश और बुंदेलखंड को जोड़ने वाले अति महत्वपूर्ण भीखेपुर- जुहीखा राज मार्ग पर यातायात प्रभावित

औरैया, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार जहां एक ओर जनता को निर्भय, स्वच्छंद और बिना परेशानी के जीवन स्तर उन्नतिशील करने की दिशा में हर संभव प्रयासरत है ।वहीं यह भी सख्त आदेश है कि कोई भी कार्यदायी संस्था संस्था विशेष रूप से मार्ग निर्माण करने वाली (राजमार्ग प्राधिकरण और पीडब्ल्यूडी) और अन्य मार्ग निर्माण कंपनी निर्माण के समय किसी भी सूरत में मार्ग पूर्णत: अवरुद्ध नहीं कर सकती है।

जनपद औरैया में भीखेपुर – जुहीखा राज मार्ग जो जनपद जालौन के साथ-साथ बुंदेलखंड और मध्य प्रदेश को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मार्ग पर जैनपुर के नहर का पुल के चल रहे निर्माण कार्य में कार्यदायी संस्था के ठेकेदार द्वारा विगत एक माह से आवागमन के लिए इस राज मार्ग को पूर्णत: बंद कर दिया है। जिससे इस राजमार्ग पर जनपद के अलावा जालौन बुंदेलखंड और मध्य प्रदेश को आने जाने वाले यात्रियों और वाहनों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ,जिसमें यह भी देखा गया है कि कार्यदाई संस्था दिया द्वारा दिया गया निकास रास्ता बिल्कुल उबड़ – खाबड़, कच्चा और गहरे गड्ढाें से युक्त है जिसमें छोटे वाहन भी नहीं निकल पाते हैं जहां छोटे-छोटे टेंपो सवारियों को उतार कर इस ओर से आवागमन करते हैं।

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top