Jammu & Kashmir

एनआरएमयू की जीत पर जम्मू में रेल कर्मियों ने मनाया जश्न

जम्मू,, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रेलवे की ट्रेड यूनियनों के चुनाव में एक बार फिर से एनआरएमयू ने बाजी मार ली है। जिसके चलते आज जम्मू सहित पूरी फिरोजपुर डिवीजन में एनआरएमयू से जुड़े रेल कर्मचारियों ने ढोल की थाप पर जमकर भांगड़ा डाला और जीत का जश्न मनाया। आपकों बता दें कि फिरोजपुर डिवीजन में ट्रेड यूनियनों के चुनाव में पड़े कुल 15171 वोटों में से एमआरएमयू को 7705, यूआरएमयू को 5581, एनआरईयू को 1129, यूआरकेयू को 630, एसबीआरकेयू को 32 वोट पड़े जबकि 94 वोट इनवैलिड करार दिए गए है।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top