बांकुड़ा, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।
बांकुड़ा के खातड़ा आंगनवाड़ी केंद्र में परोसी गई खिचड़ी में छिपकली मिलने की घटना से गुरुवार को हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बांकुड़ा के खातड़ा चौकबाजार आंगनवाड़ी केंद्र में प्रसूति और बच्चों सहित लगभग 57 लाभार्थी हैं। अन्य दिनों की तरह गुरुवार की सुबह भी बच्चे व दाइयां आंगनबाडी केंद्र से पकी हुई खिचड़ी घर ले गये। इसके बाद जब एक माता-पिता बच्चे को घर पर खिचड़ी खिलाने गए तो उन्हें खिचड़ी में एक उबली हुई छिपकली पड़ी दिखाई दी।
घटना की जानकारी होते ही इलाके में दहशत फैल गई। खिचड़ी खाने से दो बच्चों के पेट में ऐंठन हुई, उन्हें तुरंत स्थानीय खातड़ा महकमा अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद अभिभावकों और स्थानीय निवासियों ने आंगनबाडी केंद्र पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना के बारे में सुनकर स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान और बीडीओ उस आंगनवाड़ी केंद्र पर पहुंचे।
अभिभावकों का दावा है कि आंगनबाडी केंद्रों में गंदे माहौल में खाना बनाने के कारण ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं। स्थानीय निवासियों का दावा है कि कर्मचारियों को बार-बार चेतावनी देने के बाद भी स्थिति नहीं बदली है। बीडीओ ने बताया कि पता चला है कि कुछ लोगों के पेट में ऐंठन हुई है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय