Uttrakhand

खनन प्रभावित क्षेत्रों में विकास को मिलेगी गति, 348 लाख की 14 योजनाओं को मिली मंजूरी

गोपेश्वर में खनिज फाउडेंशन न्यास समिति की बैठक लेते हुए डीएम।

गोपेश्वर, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास की शासी परिषद की बैठक आयोजित हुई। बैठक में 348.97 लाख रुपये की 14 विकास योजनाओं को मंजूरी दी गई। इन योजनाओं में 208.35 लाख रुपये उच्च प्राथमिकता क्षेत्र के पांच कार्यों और 140.62 लाख रुपये अन्य प्राथमिकता क्षेत्र के नौ कार्यों के लिए स्वीकृत किए गए।

उच्च प्राथमिकता वाले कार्यों में मैठाणा में खेल मैदान के समीप हाट बाजार और कैंटीन निर्माण, जूनियर कन्या विद्यालय हरमनी में चारदीवारी, राबाइका गौचर में बॉन्डरी वॉल, कर्णप्रयाग शक्तिनगर में नाला निर्माण और अन्य परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई। अन्य प्राथमिकता वाले कार्यों में मोटर मार्ग सुरक्षा दीवार, लाता और हेलंग में कृषि भूमि संरक्षण, बाढ़ सुरक्षा कार्य, शिव मंदिर और कृषि भूमि पर सुरक्षा कार्य जैसे कई अहम परियोजनाएं शामिल हैं।

प्रभावित क्षेत्रों के लिए निर्देश

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वीकृत विकास कार्यों को गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरा किया जाए, ताकि खनन प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को जल्द से जल्द लाभ मिल सके। उन्होंने सुझाव दिया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पेयजल और कौशल विकास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में निधि का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, जिला खान अधिकारी नाइजा हसन, मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top