वाराणसी,12 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । धर्म नगरी काशी में 15 दिसम्बर को बेनियाबाग मैदान में देश भर के दिग्गज नए पुराने शायर जुटेंगे। अवसर रहेगा मुशायरे का। लगातार 6 वर्षो से हो रहे मुशायरे में नए चेहरों को भी मंच पर अवसर दिया जाएगा। गुरुवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में मुशायरा के आयोजक तनुप्रिया श्रीवास्तव, जबीर सिद्दीकी, अरुण सोनी, प्रमोद शर्मा, रवि अग्रहरि, विजेन्द्र कुमार मिश्र उर्फ दमदार बनारसी ने यह जानकारी पत्रकारों को दी। आयोजकों ने बताया कि मुशायरा का आयोजन बेनियाबाग मैदान में शाम 06.30 बजे से होगा। मुशायरे में शवीना अदीव, मोहन मुंतजिर, इस्माईल नज़र, गुल ए सवा धर्मराज उपाध्याय के साथ ही काशी के सलीम शिवालवी, डॉ प्रशांत सिंह भी शायरी पेश करेंगे। आयोजकों के अनुसार पं. सुदामा तिवारी उर्फ सांड़ बनारसी, अनिल यादव ‘बंटी’ के साथ ही अरमान अहमद, अधिवक्ता विवेक शंकर तिवारी, हाजी अनवर अहमद, वसीम रज़ा, आदि के सहभागिता से यह आयोजन सम्पन्न होगा। मुशायरे की निजामत इस्माइल नजर, सदारत सांड़ बनारसी की होगी। विशेष उपस्थिति श्यामलाल यादव अध्यक्ष शनिवार गोष्ठी की रहेगी।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी