दंतेवाड़ा/रायपुर, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा सीमा से लगे अबूझमाड़ के ओरछा ब्लॉक के रेकावाया और हितुल के जंगलों में गुरुवार तड़के से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस अभियान में एसटीएफ, सीआरपीएफ और डीआरजी के जवान शामिल हैं।
दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि आज तड़के से सुरक्षाबलाें और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ हो रही है। साथ ही इलाके में सर्चिंग अभियान भी चल रहा है।दक्षिण अबूझमाड़ में 50 से 60 इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद ज्वाइंट एक्शन फोर्स को घटनास्थल पर भेजा गया।
दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि अबूझमाड़ के दक्षिणी क्षेत्र में पूर्वी बस्तर डिवीजन और इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सलियों (माओवादियों) की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद 10 दिसंबर को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और कोंडागांव जिले की डीआरजी टीम के साथ एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी को दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी, जहां आज तड़के तीन बजे से उनकी नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलाें और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ हो रही है।
उल्लेखनीय है कि 15 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर के दौरे पर आ रहे हैं। शाह के बस्तर दौरे से पहले फोर्स एक्टिव हो गई हैं। अभियान में 4 जिलों से करीब एक हजार से ज्यादा जवानों को ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया है।
————-
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा