HimachalPradesh

शिमला में बर्फ पर फिसलने से महिला की गई जान

शिमला, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । घर के आंगन में गिरी बर्फ एक महिला के लिए जानलेवा बन गई। महिला सुबह के वक्त अपने कमरे से बाहर निकलीं। जैसे ही वह आंगन में पहुंची, वहां बर्फ जमी हुई थी, जिससे अचानक उनका पैर फिसल गया और वह खेत में गिर गईं। गिरने के बाद उन्हें गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले आए। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ये घटना शिमला जिला के चौपाल उपमण्डल के सरैन गांव में पेश आई। मृतक महिला की पहचान बिमला देवी (50) पत्नी श्याम दत्त निवासी सरैन के रूप में हुई है। चौपाल पुलिस द्वारा इस मामले में धारा 194 बीएनएस के तहत कार्रवाई की जा रही है।

मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने गुरूवार को कहा कि मृतक महिला के परिजनों ने इस घटना को लेकर किसी भी प्रकार का संदेह नहीं जताया है और प्रथम दृष्टया गिरने की वजह से हादसा हुआ है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

बता दें कि तीन दिन पहले चौपाल सहित शिमला के ऊपरी इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई थी। चौपाल में करीब पांच से छह इंच बर्फबारी दर्ज की गई थी।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top