मस्कट, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । महिला जूनियर एशिया कप के अपने तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। तीन बार की विजेता टीम चीन ने भारत को 1-2 के अंतर से हरा दिया है।
हालांकि मैच के शुरुआत से ही भारतीय टीम दबाव बनाए हुए थी। पहले दो क्वार्टर में भारतीय टीम मैच पर पकड़ बनाए रखी थी, लेकिन टीम कोई गोल नहीं कर सकी। जबकि चीन की टीम ने तीसरे क्वार्टर में अपने गेम में तेजी दिखाई। पहले चीन के कप्तान तान जिनझुआंग (32वें) ने पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदला। फिर 42वें मिनट में वांग लिहांग ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर चीन को निर्णायक बढ़त दिला दी। जबकि भारत की ओर से एकमात्र गोल दीपिका ने 56वें मिनट में किया।
टूर्नामेंट में चीन नौ अंकों के साथ पूल ए में शीर्ष पर है। जबकि भारत छह अंकों के साथ मलेशिया के समान दूसरे स्थान पर है। भारत अपना चौथा और आखिरी लीग मैच थाईलैंड के खिलाफ खेलेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय