Madhya Pradesh

मंदसौर में चल रही नेशनल हॉकी चौंपियनशिप, सभी खिलाड़ी पहुंचे भगवान पशुपतिनाथ की शरण में

मंदसौर में चल रही नेशनल हॉकी चौंपियनशिप, सभी खिलाड़ी पहुंचे भगवान पशुपतिनाथ की शरण में

मंदसौर, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर में आयोजित हो रही बालिका वर्ग की नेशनल हॉकी चौंपियनशिप के बुधवार को तीसरे दिन उत्साह और आनंद क्रमश: बढ़ता हुआ नजर आया। मैदान पर खिलाड़ी एक-एक गोल के लिए संघर्ष करते तथा उनके कोच मैदान के बाहर खड़े होकर जोर-जोर से बोलकर अपनी प्रांतीय भाषा में उनका मार्गदर्शन करते नजर आए, लेकिन आज अधिकांश टीमों ने एकतरफा प्रदर्शन किया।

जिला क्रीड़ा अधिकारी बंसीलाल बारीवाल ने बताया कि मैच दो मैदानों उत्कृष्ट विद्यालय तथा अस्ट्रोटर्फ पर खेले गए,बिहार ने पश्चिम बंगाल को 2-0 से, तमिलनाडु ने सीबीएसई डब्ल्यूएसओ को 6-0 से, सीबीएसई पानीपत ने राजस्थान को 2-1 से, उड़ीसा ने चंडीगढ़ को 9-0 से, हरियाणा ने केरल को 10-0 से, उत्तर प्रदेश ने पंजाब को 7-0 से, झारखंड ने हिमाचल को 10-0 से तथा तमिलनाडु ने तेलंगाना को 4-0 से हराया. समाचार लिखे जाने तक बिहार और महाराष्ट्र का मैच जारी था. कल से क्वार्टर फाइनल मैच प्रारंभ होंगे, आज की 16 टीमों में से आठ टीमों का चयन किया जाएगा।

खिलाडी पहुंचे पशुपतिनाथ के दर्शन करने

जिन टीमों के मैच हो चुके थे उन्हें विश्व प्रसिद्ध अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के परिसर में भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन अशोक रत्नावत, राहुल शर्मा, विजय सिंह पुरावत संगीता भदानिया द्वारा करवाये गए। इस अवसर पर परिसर में संचालित संस्कृत पाठशाला के बटुकों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के अंतर्गत गीता पाठ में खिलाड़ियों को सम्मिलित किया तथा भगवान पशुपतिनाथ की प्रतिमा के प्राकट्य का विवरण मंदिर समिति प्रबंधक राहुल रूनवाल द्वारा दिया गया। इसके पश्चात सभी खिलाड़ी पशुपतिनाथ की आरती में सम्मिलित हुए तथा प्रसाद ग्रहण किया। उक्त जानकारी प्रचार प्रसार समिति के हेमंत सुथार, मुकेश जैन तथा राजेश प्रजापत द्वारा दी गई।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top