Madhya Pradesh

दमोहः तहसीलदार ने स्मार्ट पॉइन्ट सुपर बाजार सील किया

Damoh Tehsildar sealed Smart Point Super Market
Damoh Tehsildar sealed Smart Point Super Market

दमोह, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगर में स्थित सुपर बाजार स्मार्ट पॉइन्ट को तहसीलदार मोहित कुमार जैन ने बुधवार को प्रातः10 बजे सील कर दिया। सुबह-सुबह हुई इस कार्यवाही को लेकर क्षेत्र में हडकंप मच गया। यहां एक नोटिस भी चस्पा किया गया है जिसमें नजूल राजस्व का भू-भाटक जमा नहीं करने पर सील करने की कार्यवाही दर्शित की गयी है।

कार्यवाही के दौरान आर.आई नीलेश मिश्रा,पटवारी गौरी शंकर,किशोर यादव के साथ नजूल राजस्व विभाग की टीम उपस्थित रही। तहसीलदार मोहित जैन ने बताया कि इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव

Most Popular

To Top