आगरमालवा, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गीता जयंती के अवसर पर बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा
स्थानीय छावनी स्थित सामुदायिक भवन कंपनी गार्डन में आयोजित हुए अंतर्राष्ट्रीय गीता
महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर पालिका अध्यक्ष नीलेश पटेल, कलेक्टर राघवेन्द्र
सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर द्वारा मां सरस्वती एवं श्रीमद् भागवत
गीता का पूजन अर्चन तथा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर श्री कृष्णा रतन एकेडमी
के विद्यार्थियों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण पर आधारित नृत्य प्रस्तुति दी गई वही नलखेड़ा
विकासखंड के बीईओ दिनेश कुमार त्रिवेदी द्वारा श्रीमद्भागवत गीता के कर्म योग अध्याय
का सस्वर सामूहिक वाचन करवाया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नीलेश
पटेल द्वारा गीता के सिद्धांतों पर चलने का आव्हान किया गया वही कलेक्टर द्वारा
श्रीमद्भागवत गीता के जीवन में सकारात्मक प्रभाव का उल्लेख करते हुए उपस्थित समस्त
गणमान्य नागरिकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को नित्य गीता पाठ का वाचन एवं सिद्धांतों
को आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर गौ-गोपाल एवं श्रीमद् भागवत गीता
पर आधारित चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय
गीता महोत्सव का लाइव प्रसारण भी कार्यक्रम स्थल पर किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ.
मोहन यादव का उद्बोधन विशेष रूप से सबके द्वारा सुना गया।
(Udaipur Kiran) / रितेश शर्मा