वाराणसी,11 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । बड़ागांव थाना क्षेत्र के रिंग रोड फेज एक पर बुधवार की शाम तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर मोटरसाइकिल सवारों पर चढ़ गया। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं,एक घायल हो गया। हादसे की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाने के बाद शवों को अपने कब्जे में लिया।
फूलपुर क्षेत्र के ताड़ी नेवादा निवासी फर्नीचर कारीगर रामविलास विश्वकर्मा (35),महताब (26) और ठठरा निवासी जय प्रकाश सारनाथ इलाके में काम करने के लिए घर से निकले थे। शाम को काम समाप्त कर तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर घर लौट रहे थे। तीनों जैसे ही रिंग रोड फेज एक पर पहुंचे प्रतापपट्टी क्राॅसिंग के पास सामने से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गए। हादसे में सड़क पर नीचे गिरे रामविलास और महताब पर ट्रैक्टर के ट्राली का पहिया चढ़ गया । दोनों को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। हादसे में बचे जयप्रकाश ने शोर मचाया तो चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया। घायल जयप्रकाश ने मृत साथियों के परिजनों के साथ पुलिस को घटना की जानकारी दी। जयप्रकाश ने पुलिस को बताया कि बाइक महताब चला रहा था। तेज गति के कारण बाइक पर नियंत्रण करते—करते ट्रैक्टर टकरा गया। हादसे के समय महताब हेलमेट भी पहना था। हादसे में जब वह गिरा तो हेलमेट भी निकल गया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी