Jammu & Kashmir

गीता अज्ञानता के अंधकार को मिटाकर आत्मज्ञान से भीतर को रोशन करती है : एसपी रूरल बृजेश शर्मा

गीता अज्ञानता के अंधकार को मिटाकर आत्मज्ञान से भीतर को रोशन करती है : एसपी रूरल बृजेश शर्मा

जम्मू, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गीता जयंती के उपलक्ष्य में श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट द्वारा आज एसडी मेमोरियल हाई स्कूल, करवांडा में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एसपी रूरल बृजेश शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी छात्रों, अध्यापकों और प्रिंसिपल ने मिलकर गीता पाठ किया, जिससे स्कूल का वातावरण श्रद्धा और भक्ति से ओत-प्रोत हो गया।

मुख्य अतिथि एसपी रूरल बृजेश शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा गीता का अध्ययन, श्रवण, मनन और चिंतन जीवन में श्रेष्ठता का भाव उत्पन्न करता है। गीता के श्लोक केवल संदेश नहीं हैं, बल्कि वे ऐसे मूल मंत्र हैं, जिन्हें आत्मसात कर पूरी मानवता का कल्याण किया जा सकता है। गीता अज्ञानता के अंधकार को मिटाकर आत्मज्ञान से भीतर को प्रकाशित करती है। यह अज्ञान, दुख, मोह, क्रोध, काम और लोभ जैसे विकारों से मुक्ति का मार्ग दिखाती है। गीता हमें कर्म को जीवन का मुख्य धर्म मानने की प्रेरणा देती है। शर्मा ने यह भी कहा कि वे स्वयं भगवद्गीता के उपदेशों का पालन करते हुए अपने कर्मों को प्रधानता देते हैं और अपने कार्यों को निरंतर पूर्ण करने में लगे रहते हैं।

ट्रस्ट के अध्यक्ष, स्टेट अवॉर्डी महंत रोहित शास्त्री ने इस अवसर पर समाज से आग्रह करते हुए कहा युवा पीढ़ी को भी गीता का ज्ञान होना चाहिए। श्रीमद्भगवद्गीता का मानव जीवन में अत्यधिक महत्व है। इसका उपदेश जीवन की वास्तविकताओं से परिचित कराता है, निस्वार्थ रूप से कर्म करने की प्रेरणा देता है और कर्तव्यपरायण बनाता है। विशेष रूप से, जब भी व्यक्ति किसी शंका में घिरा हो, गीता का अध्ययन उसे उचित मार्गदर्शन प्रदान करता है।

स्कूल के डायरेक्टर राकेश गंडोत्रा ने महंत रोहित शास्त्री द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके ऊर्जावान प्रयास समाज को नई दिशा देते हैं। ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर वे समाज को अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में भलवाल के पूर्व सरपंच राजदेव सिंह, भूषण जामवाल, उत्तम चंद शर्मा, शीतल गंडोत्रा, लक्की शर्मा, शीतल गंडोत्रा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top