Jammu & Kashmir

जम्मू में भव्य श्रीराम-स्तुति एवं हनुमान चालीसा कार्यक्रम का आयोजन

जम्मू, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय धर्म प्रचार सेवा समिति ने छन्नी हिम्मत में भव्य श्रीराम-स्तुति एवं हनुमान चालीसा कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम का नेतृत्व समाजसेवी संजीव शर्मा एवं आयुष्मान शर्मा ने किया जिसमें समिति के राष्ट्रीय संयोजक सुनील शर्मा विशेष अतिथि थे। अयोध्या से आए आचार्य पंडित मनोज कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रों के उच्चारण एवं सामूहिक प्रार्थना से हुई जिसके बाद श्रीराम-स्तुति एवं हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ हुआ। इसमें बड़ी संख्या में परिवार एवं युवा पीढ़ी के लोग शामिल हुए। वक्ताओं ने भगवान हनुमान की भक्ति एवं भगवान राम के प्रति उनकी सेवा की शाश्वत प्रेरणा पर जोर दिया तथा उपस्थित लोगों को उनके गुणों को अपने दैनिक जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। आचार्य मनोज कुमार के नेतृत्व में आयोजित सत्संग सत्र में गहन आध्यात्मिक अंतर्दृष्टि प्रदान की गई। इसी बीच सुनील शर्मा ने समिति की चल रही पहलों पर प्रकाश डाला जिसमें भगवान कृष्ण की शिक्षाओं को फैलाने के लिए श्रीमद्भागवत गीता का निःशुल्क वितरण भी शामिल है।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top