RAJASTHAN

मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने किया गीता कॉन्टेस्ट के पोस्टर का विमोचन

राइजिंग राजस्थान मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने किया गीता कॉन्टेस्ट का पोस्टर का विमोचन

जयपुर, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने मिलकर गीता कॉन्टेस्ट 2024 -25 का पोस्टर विमोचन और वेबसाइट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि गीता जैसे महान ग्रंथ का अध्ययन हमारे बच्चों को नैतिकता और आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करेगा । यह प्रतियोगिता राजस्थान के छात्रों को एक नई दिशा प्रदान करेंगी। इसी अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि गीता कॉन्टेस्ट छात्रों को भारतीय संस्कृति और मूल्या से जोड़ने का एक सराहनीय प्रयास है।

इस पहल का उद्देश्य छात्रों को भगवद्गीता के गहन ज्ञान से जोड़ना और उनके नैतिक, सांस्कृतिक, और शैक्षणिक विकास को प्रोत्साहित करना है। गीता कॉन्टेस्ट 2024-25 कर आयोजन जनवरी 2025 में राजस्थान के सभी विद्यालयों में निशुल्क किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रो को गीता के अद्भुत ज्ञान और भारतीय संस्कृति के मूल्यों से अवगत कराया जाएगा। लाॅन्च की गई वेबसाइडट पर छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को प्रतियोगिता से संबंधित सभी जानकारी और डिजिटल पाठ्य सामग्री प्रदान की जाएगी। ये प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की जाएगी। लेवल -1 में ऑन लाइन परीक्षा 16 से 22 जनवरी 2025 को आयोजित होगी । वही लेवल -2 में चयनित छात्रों के लिए 1 फरवरी 2025 को परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में विजेता 9 फरवरी को पुरस्कार वितरण समारोह में पुरुस्कृत किया जाएगा।कक्षा 7 से 12 तक के छात्रों के लिए गीता के अध्यायाों और वैदिक साहितय पर आधारित अध्ययन सामग्री हिंदी और अंग्रेजी दोनो भाषाओं में उपलब्ध है। इस प्रतियोगिता में राज्य और जिला स्तर पर पुरस्कार व प्रशंसा पत्र वितरण किए जाएंगे। जिसमें राज्य स्तरीय प्रथम पुरस्कार 11 हजार रुपये और द्वितीय पुरस्कार 51 सौ रुपये व तृतीय पुरस्कार 21 सौ रुपये दिया जाएगा। इसी के साथ सांत्वना पुरस्कार 11 सौ रुपए 7 सात छात्रों को अलग से दिया जाएगा। अध्यक्ष अमितासना दास ने बताया कि छात्रों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शिक्षा का लाभ उठाने और नई शिक्षा नीति 2020 के तहत नैतिक शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। राजस्थान में पहली बार स्कूलों में निशुल्क गीता प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जो सभी 50 जिलो में इसका आयोजन होगा और लाखों विद्यार्थी इस प्रतियोंगिता का हिस्सा बनेगें।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top