HimachalPradesh

रणजीत चौहान बने भाजपा मंडल संगड़ाह के अध्यक्ष

नाहन, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नवगठित भाजपा मंडल संगड़ाह में रणजीत चौहान को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया गया है। बुधवार को विश्राम गृह परिसर संगड़ाह में हुई चुनाव संबंधी बैठक में ज्वाली के पूर्व विधायक अर्जुन ठाकुर बतौर पर्यवेक्षक मौजूद रहे और क्षेत्र के सभी वरिष्ठ भाजपा नेता व कार्यकर्ता भी इस बैठक में शामिल हुए।

इस दौरान रणजीत चौहान के नाम पर सहमति बनी। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रताप तोमर व बलवीर ठाकुर और बीडीसी संगड़ाह के पूर्व अध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने बताया कि मंडल द्वारा सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा आगामी 16 दिसंबर को सिरमौर जिला के सभी मंडल अध्यक्षों की औपचारिक घोषणा की जाएगी। प्रदेश के अन्य हल्कों की तरह श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र को हाल ही में 3 मंडलों में बांटा गया है।

इससे पहले भारत अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष, पंचायत समिति सदस्य व व्यापार मंडल संगड़ाह के अध्यक्ष रह चुके रणजीत चौहान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि संगठन को मजबूत करना, प्रदेश सरकार के संस्थान बंद करने जैसे जनविरोधी फैसलों के खिलाफ लोगों को जागरूक करना व आगामी विधानसभा चुनाव में रेणुका जी से भाजपा प्रत्याशी को जिताना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top