West Bengal

कोलकाता में क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति के तत्वावधान में हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित

कोलकाता एयरपोर्ट का कार्यक्रम

कोलकाता, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के क्षेत्रीय मुख्यालय (पूर्वी क्षेत्र), कोलकाता द्वारा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम) के तत्वावधान में आज हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कोलकाता के विभिन्न उपक्रमों के हिंदी एवं हिंदीतर भाषी कार्मिकों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक (पूर्वी क्षेत्र) निवेदिता दुबे ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर भारत सरकार के गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय के प्रमुख विचित्रसेन गुप्त, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) सुशील कुमार गुप्ता, और नराकास (उपक्रम) के सदस्य-सचिव राजेश साव भी उपस्थित थे।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में एसके जैन कॉलेज की प्राचार्या साधना झा, बेथुन कॉलेज की सहायक प्रोफेसर नमिता जायसवाल, और बंगबासी कॉलेज की सहायक प्रोफेसर पूजा गुप्ता को आमंत्रित किया गया था।

कार्यक्रम के समापन पर क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक और महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने निर्णायक मंडल एवं नराकास के सदस्य-सचिव को स्मृति चिह्न भेंट किए। सभी प्रतिभागियों को सहभागिता पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

इस सफल आयोजन का संचालन व समन्वय कार्य अरविंद कुमार तिवारी, सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा), और उनकी पूरी राजभाषा टीम द्वारा किया गया। यह प्रतियोगिता न केवल प्रतिभागियों के लिए प्रेरणादायक रही, बल्कि हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top