लखनऊ, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बाबू बनारसी दास डीविजन क्रिकेट लीग में यूनिटी क्रिकेट एकेडमी ने गुरुमन क्रिकेट एकेडमी को 180 रन से हरा दिया। इस मैच में युवराज प्रताप सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 64 बाल पर 76 रन बनाये।
यूनिटी क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में चार विकेट गवांकर 222 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज पवन त्रिपाठी ने 17 रन का योगदान दिया। वहीं स्मोकबार रिजवी ने 65 रन बनाये। युवराज प्रताप ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए आठ चौका और तीन छक्का की मदद से 64 बाल पर 76 रन बनाये। विशाल चौधरी ने 27 रन का योगदान दिया। गुरुमन क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम मात्र 42 रन बनाकर 18वें ओवर में ही पवेलियन लौट गयी। यूनिटी क्रिकेट एकेडमी ने 180 रन से मैच को जीत लिया। उत्कर्ष रावत ने नौ रन बनाये, वहीं विकास पांडेय ने 10 रन का योगदान दिया। यूनिटी के गेंदबाज प्रिंस ने मात्र 14 रन देकर सात विकेट चटकाए।
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय