प्रयागराज, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उच्च न्यायालय के अधिवक्ता उमेश कुमार सिंह को नोएडा विकास प्राधिकरण ने हाईकोर्ट में मुकदमों की पैरवी के लिए अपने पैनल में शामिल किया है। श्री सिंह इससे पहले इलाहाबाद विकास प्राधिकरण के भी पैनल में शामिल रहे हैं। मूल रूप से आजमगढ़ के निवासी तेज तर्रार अधिवक्ता उमेश कुमार सिंह उत्तर प्रदेश सरकार में भी स्थाई अधिवक्ता के रूप में कार्य कर चुके हैं। उन्हें बधाई देने वालों में मुख्य स्थाई अधिवक्ता शीतला प्रसाद गौड़, मुनेश कुमार उपाध्याय, विनय सिंह, पूर्णेन्दु सिंह, सर्वेश सिंह, मनीष द्विवेदी, पंकज दुबे, अनुभव चंद्रा, राज शर्मा, गुरू प्रसाद मिश्रा आदि शामिल रहे। इस आशय का पत्र नोएडा विकास प्राधिकरण के विधि अधिकारी प्रियांश गौतम ने जारी किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र