बेतिया, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) पश्चिम चंपारण ज़िला में मक्का फसल पर इस बार बुआई के साथ ही फॉल आर्मी वर्म कीट की नजर लग गई है, जिस कारण जहां इसके इलाज के लिए बाजारों से मिल रहे महंगे दवाईयों के कारण किसानों के जेब कट रहे हैं।वहीं खेती के प्रारंभ में ही इतनी बड़ी समस्या आ जाने से किसान बहुत ज्यादा चिंतित भी नजर आ रहे हैं।
ये कीट मक्के के छोटे-छोटे पौधों को जड़ से ही काटकर खेतों में गिरा देते हैं।यही नहीं इस कीट के कारण मक्का का पौधा खेत में उगते ही पौधे के तने व पत्ते में छिद्र होने तथा पत्ते के ऊपर जालीनुमा धब्बा होकर पौधा नष्ट होने की शिकायतें भी बहुत ज्यादा सामने आ रही है,जिस कारण मक्के की खेती कर रहे अधिकतर किसान फॉल आर्मी वर्म कीट की बीमारी से परेशान हैं।
योगापट्टी प्रखण्ड क्षेत्र के पिपरा नौरंगिया पंचायत के पिपरा कचहरी टोला में मकसूद आलम ने बताया कि एक एक्कड़ खेत में मक्का की खेती किए हैं। उन्होंने बताया कि खेती के प्रारंभ में ही फसलों में कीड़ा पकड़ लेना बहुत बड़ा चिंता का विषय है।इस कीड़े से मक्के को बचाने के लिए बाजार से ऊंची किमतों पर कीट नाशक दवा लाकर उसका छिड़काव भी कर रहे हैं।
कृषि कर्मियों के द्वारा प्रखंड व पंचायत में किसान चौपाल के कार्यक्रमों में किसानों को सही तरीका से आर्मी वर्म किट के बचाव की जानकारी नहीं दिया जाता है।जिसके कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।किसान भुलाई महतो,सुकट साह,बालिस्टर राम,कमुरल्लाह अंसारी आदि ने बताया कि हम लोग अधिकतर भूमि में मक्का लगाए हैं। यही नहीं मक्के की खेती में होने वाले खर्च के लिए बहुत सारे किसानों ने कर्ज़ भी लिया है।लेकिन अभी से ही मक्के की खेती में कीड़ा लगना शुरू हो गया।जिसे हम लोग सभी चिंतित हैं।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक