Assam

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर याबा टैबलेट के साथ एक गिरफ्तार

प्रतिबंधित 1000 याबा टैबलेट के साथ बीएसएफ द्वारा गिरफ्तार मादक पदार्थ का तस्कर

गुवाहाटी, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सीमा सुरक्षा बल (सीसुब), गुवाहाटी फ्रंटियर के सीमा प्रहरियों ने भारत-बांग्लादेश अन्तरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में एक विशेष अभियान चलाकर एक हजार नग प्रतिबंधित याबा टैबलेट जब्त किये। जवानों ने तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है।

सीसुब गुवाहाटी फ्रंटियर के पीआरओ ने बुधवार को बताया है कि एक सूचना पर सीमा सुरक्षा बल गुवाहाटी फ्रंटियर के अन्तर्गत तैनात 162वीं बटालियन के सतर्क सीमा प्रहरियों ने भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के सीमावर्ती इलाके में एक विशेष अभियान चलाया। इस दौरान यहां एक व्यक्ति के पास से पांच लाख रुपये की प्रतिबंधित याबा की एक हजार टैबलेट जब्त की। जवानों ने तस्करी के आरोप में व्यक्ति को पकड़ कर अग्रिम कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top