Uttrakhand

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत, यात्री सुविधाओं के लिए उठाए महत्वपूर्ण कदम 

रेल मंत्री से मिलते त्रिवेंद्र रावत

हरिद्वार, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और यात्रा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए दो प्रमुख प्रस्ताव रखे। रावत ने हरिद्वार, लक्सर, रूड़की और सहारनपुर के बीच नियमित शटल सेवा की शुरुआत की मांग की, जिससे यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा मिल सके।

इसके अलावा त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लक्सर रेलवे स्टेशन पर सुपरफास्ट ट्रेनों के स्टॉपेज की भी अपील की। उनका मानना है कि इससे न केवल लक्सर और आसपास के क्षेत्र के यात्रियों को लाभ होगा, बल्कि इन ट्रेनों के रुकने से यात्रा की गति भी तेज हो सकेगी।

सांसद रावत ने आशा जताई कि रेल मंत्रालय इन दोनों अहम मांगों पर शीघ्र ही सकारात्मक कदम उठाएगा। उन्होंने कहा कि इन प्रस्तावों से क्षेत्र के लोगों को बेहतर रेल सेवाएं मिलेंगी और यात्रा को अधिक आरामदायक और सुलभ बनाया जाएगा।

सांसद रावत ने कहा कि इन कदमों से न केवल जनता को लाभ होगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी प्रोत्साहन मिलेगा। मैं विश्वास करता हूं कि रेल मंत्रालय हमारी इन मांगों पर जल्दी कार्यवाही करेगा और यह दोनों योजनाएं जल्द ही साकार होंगी।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top