Sports

ऋषि सिंह ने की शानदार बल्लेबाजी, टाइम्स आफ इंडिया ने हिंदुस्तान टाइम्स को हराया

ऋषि सिंह

लखनऊ, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मैन ऑफ द मैच फहीम (3 विकेट) की अगुवाई में धारदार गेंदबाजी से इलेक्ट्रानिक मीडिया एकादश ने एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग में मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश को सात विकेट से हराते हुए सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया। लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए) के तत्वावधान में गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के क्रिकेट मैदान पर खेली जा रही लीग में दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच ऋषि सिंह सेंगर (60 रन, 2 विकेट) के आलराउंड खेल के बदौलत टाइम्स आफ इंडिया ने हिंदुस्तान टाइम्स को 33 रन से हराया।

पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस जीत के बाद पूल ए में 3 मैचों में 3 जीत के चलते 6 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। इसी पूल से इलेक्ट्रानिक मीडिया 3 मैचों में 2 जीत के चलते 4 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही। पहले मैच में मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.2 ओवर में 55 रन ही बना सका। टीम को पहले ही ओवर में दो झटके लगे, जब शुरुआती दो बल्लेबाज बिना रन बनाए आउट हो गए, फिर 10 रन के कुल स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए। नंदन श्रीवास्तव (13) व सौरभ शर्मा (नाबाद 14) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। इलेक्ट्रानिक मीडिया से फहीम को 3 एवं दीपक तनेजा व गणेश को दो-दो विकेट मिले। जवाब में इलेक्ट्रानिक मीडिया एकादश ने 6.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 58 रन बनाकर मैच जीत लिया। सलामी बल्लेबाज मार्तंड 2 रन पर आउट हो गए। उनके जोड़ीदार कप्तान मयूर शुक्ला ने 14 रन बनाए। फिर देवेश पाण्डेय ने नाबाद 21 और गणेश ने नाबाद 18 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश से वैभव को दो विकेट मिले।दूसरे मैच में टाइम्स ऑफ इंडिया ने मैन ऑफ द मैच ऋषि सिंह सेंगर (60 रन, 2 विकेट) के आलराउंड खेल से हिंदुस्तान टाइम्स को 33 रन से हराया। टाइम्स ऑफ इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 151 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज ऋषि सिंह सेंगर ने 49 गेंदों पर 4 चौके व एक छक्के से 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ऋषि ने विवेक चौहान (32) के साथ चौथे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी की। इश्तियाक रजा ने नाबाद 22 रन बनाए। हिंदुस्तान टाइम्स से मनीष सिंह व रोहित कुमार सिंह को 2-2 विकेट मिले। जवाब में हिंदुस्तान टाइम्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.2 ओवर में 118 रन ही बना सका।

सलामी बल्लेबाज दीपक गुप्ता (30) व मनीष सिंह (25) ने उम्दा शुरुआत की। इसके बाद टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ा गयी और इमरान (11) व शरद दीप (10) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। टाइम्स ऑफ इंडिया से अब्बास रिजवी ने चार ओवर में एक मेडन के साथ 15 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। राजीव श्रीवास्तव, ऋषि सिंह सेंगर व अनीश ओबेराय को 2-2 विकेट मिले।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top