Jharkhand

”पोषण भी पढ़ाई भी” कार्यक्रम के तहत शुरू हुआ सेविकाओं का प्रशिक्षण

कार्यक्रम में शामिल आंगनबाड़ी सेविकाएं
प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते अधिकारी

रामगढ़, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

रामगढ़ जिले में समाज कल्याण विभाग के कार्यक्रम ”पोषण भी पढ़ाई भी” के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रशिक्षण शुरू हुआ है। इस प्रशिक्षण के दौरान सेविकाओं को यह बताया जाएगा कि बच्चों को कैसे पोषण आहार उपलब्ध कराना है और उन्हें शिक्षा के स्तर पर भी मजबूत रखना है। तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ होटल टी एंड ट्रीट के सभागार में दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर समाज कल्याण पदाधिकारी इन्दु प्रभा खलखो ने जानकारी दी कि ये प्रशिक्षण कार्यक्रम पांच बैच में चलाया जाना है। जो दिनांक 11 दिसंबर से चार जनवरी तक निर्धारित है। इसमें 500 आंगनबाड़ी सेविकाएं सम्मिलित होगी।

देश भर में पोषण और प्रारंभिक बचपन की शिक्षा में सुधार के उद्देश्य से ‘पोषण भी पढ़ाई भी’ की शुरूआत की गयी है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 0-3 एवं 03 से 06 वर्ष के बच्चों के लिए नवचेतना एवं आधारशिला के अन्तर्गत प्रारंभिक बचपन की देखभाल, शिक्षा, पोषण, बच्चों के विकास के सभी आयामों, पोषण ट्रेकर एप, एसएएम,एमएएम बच्चे, एमसीपी कार्ड, स्थानीय चीजों का प्रयोग कर आंगनबाड़ी केन्द्रों को लर्निंग सेन्टर के तौर पर विकसित करने के संबंध में जानकारी दी जाएगी।

इस अभियान के तहत राष्ट्रीय शिक्षा नीति, साक्षरता और संख्यात्मक कौशल में एक मजबूत नींव तैयार किए जाने को लेकर प्राथमिकता तय की गयी है, जिससे 0-6 वर्ष के बच्चों के सम्पूर्ण विकास पर फोकस किया जा सकें। प्रशिक्षण का उद्देश्य आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेविकाओं को कौशल प्रदान करना है। ताकि 06 वर्ष से कम आयु के बच्चों को प्रारंभिक बाल्यावस्था में देखभाल और शिक्षा तथा पोषण सेवा प्रदान करने के लिए उनकी क्षमता का निर्माण किया जा सकें।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top