प्रयागराज, 11 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । अधिवक्ता परिषद काशी प्रांत की उच्च न्यायालय इकाई प्रयागराज की ओर से बुधवार को संविधान दिवस का आयोजन बार एसोसिएशन के लाइब्रेरी हॉल में किया गया। मुख्य अतिथि राधाकांत ओझा ने संविधान निर्माण की पृष्ठभूमि की चर्चा करते हुए कहा कि भारत का संविधान सार्वभौमिक सिद्धांतों पर आधारित है।
मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राधाकांत ओझा ने अनुच्छेद 14 की विस्तृत व्याख्या करते हुए समानता और समरसता के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा भारत के संविधान का कोई भी उपबंध कहीं से आयात नहीं किया गया है। वरन् भारत की प्राचीन संस्कृति सभ्यता के आधार पर संविधान का निर्माण हुआ है। उन्होंने संविधान सभा की चर्चाओं का अध्ययन करने का सुझाव भी दिया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश राय ने संविधान निर्माताओं के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए संविधान सभा के प्रथम प्रस्ताव पर डॉ भीमराव अम्बेडकर विचार को उद्धृत किया। उन्होंने समाज में अधिवक्ता परिषद की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि अधिवक्ता परिषद अधिवक्ताओं का संगठन होते हुए समाज के लिए कार्य करता है। उन्होंने अधिवक्ता परिषद की राष्ट्र निर्माण में भूमिका को उद्धृत करते हुए बताया कि अपने स्थापना काल से ही अधिवक्ता परिषद ने सदैव समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाने हेतु कार्य किया है। उन्होंने कहा कि भारत में समाज कभी जाति व्यवस्था आधारित नहीं रहा। संविधान के विभिन्न उपबंधों पर विस्तृत परिचर्चा करते हुए उन्होंने समानता, बंधुत्व और स्वतंत्रता के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला।
मुख्य स्थाई अधिवक्ता द्वितीय उत्तर प्रदेश सरकार डॉ राजेश्वर त्रिपाठी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता इकाई की अध्यक्ष राजकुमारी ने एवं संचालन विनायक पाण्डेय ने किया। अतिथि परिचय एवं स्वागत वत्सला उपाध्याय तथा धन्यवाद ज्ञापन एवं कार्यक्रम समापन की घोषणा डॉ राजेश्वर त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर मुख्य स्थाई अधिवक्ता चतुर्थ शीतला प्रसाद गौड़, अधिवक्ता परिषद काशी प्रांत के महामंत्री नीरज कुमार सिंह, सौमित्र द्विवेदी, विजय प्रकाश मिश्रा, सुरेंद्र नाथ शुक्ला, सृष्टि शशि वाला, महामंत्री उच्च न्यायालय इकाई वरुण सिंह, सात्विक त्रिपाठी, प्रतीक राय, संदीप सिंह, मनीष द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र