Uttar Pradesh

कन्नौज : अधूरी सीवर लाइन का हो गया 86 करोड़ भुगतान, अब होगी जांच और रिकवरी

कन्नौज: अधूरी सीवर लाइन का हो गया 86 करोड़ भुगतान, अब होगी जांच और रिकवरी

कन्नौज: अधूरी सीवर लाइन का हो गया 86 करोड़ भुगतान, अब होगी जांच और रिकवरी

कन्नौज, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । 90 करोड़ की लागत से बनी अधूरी सीवर लाइन परियोजना में 86 करोड़ का भुगतान कर दिए जाने का मामला सामने आया है। इस परियोजना का काम 8 साल पहले सपा सरकार के दौरान शुरू किया गया था लेकिन अधूरे काम और भ्रष्टाचार के आरोपों ने इसे विवादों में डाल दिया। मामले में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने स्वयं मौके का निरीक्षण कर जांच के आदेश दिए।

सदिकापुर गांव में नाले की समस्या का निरीक्षण

सदिकापुर गांव, जो नगर क्षेत्र से सटा है, पिछले 12 वर्षों से नाले के गंदे पानी की समस्या से जूझ रहा है। यह मामला मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद मंत्री असीम अरुण ने नगर पालिका और जल निगम के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।

मौके पर नगर पालिका और जल निगम (ग्रामीण व शहरी) के बीच सीवर लाइन हैंडओवर को लेकर विवाद सामने आया। नगर पालिका के चेयरमैन के प्रतिनिधि हाजी रईस ने मंत्री को बताया कि सीवर लाइन में भारी भ्रष्टाचार हुआ है।

हाजी रईस ने आरोप लगाया कि वर्ष 2016 में ठेकेदार ने विभागीय अफसरों की मिलीभगत से 86 करोड़ रुपये का भुगतान करा लिया जबकि सीवर लाइन का काम अधूरा था। पूरी सीवर लाइन शुरू से ही चोक और खराब पड़ी है, जिससे जलभराव की समस्या बनी हुई है।

मंत्री ने मौके पर की कार्रवाई

मंत्री असीम अरुण ने शेखाना मोहल्ले में सीवर लाइन की जांच कराई। मशीन से निरीक्षण के दौरान पाया गया कि लाइन पूरी तरह से बंद और खराब थी। इस पर मंत्री ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी और जिम्मेदारी तय करके वसूली भी की जाएगी।

मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार इस समस्या का समाधान कराएगी और सीवर लाइन को सही तरीके से शुरू किया जाएगा ताकि जनता को राहत मिल सके।

(Udaipur Kiran) झा

Most Popular

To Top