ग्वालियर, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । तानसेन संगीत समारोह के शताब्दी आयोजन की मुख्य संगीत सभाओं में स्थानीय कालाकारों को भी गायन-वादन का अवसर दिया गया है। चयन समिति द्वारा बुधवार को समारोह की मुख्य सभाओं में प्रस्तुति के लिये चार स्थानीय कलाकार चयनित किए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तानसेन समाधि परिसर में आयोजित होने जा रहीं मुख्य सभाओं में प्रस्तुति के लिए हेमांग कोल्हटकर शास्त्रीय गायन व रोहन पंडित का चयन हुआ है। समारोह के आखिरी दिन 19 दिसम्बर को सुर सम्राट तानसेन की जन्मस्थली बेहट के मुक्ताकाश मंच पर आयोजित होने वाली प्रात:कालीन संगीत सभा में स्थानीय कलाकार के रूप में दीपांशु शर्मा का सितार वादन और अनूप मोघे व वैशाली मोघे की शास्त्रीय गायन की जुगलबंदी होगी।
(Udaipur Kiran) तोमर