Madhya Pradesh

उप राष्ट्रपति 15 दिसंबर को आएंगे ग्वालियर, कलेक्टर ने लिया प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा

प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा

– सुरक्षा व्यवस्था व गरिमा को ध्यान में रखकर सभी व्यवस्थायें पूर्ण करने के दिए निर्देश

ग्वालियर, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारत के उप राष्ट्रपति जगदीश धनखड़ की 15 दिसम्बर को ग्वालियर यात्रा प्रस्तावित है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार उप राष्ट्रपति धनखड़ इस दिन जीवाजी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर में महाराज जीवाजीराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। अनावरण समारोह अटल सभागार में प्रस्तावित है।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने बुधवार को जीवाजी विश्वविद्यालय पहुँचकर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिए कि उप राष्ट्रपति महोदय की गरिमा व सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दें। इस अवसर पर जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी व एसडीएम झांसी रोड विनोद सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top