Jharkhand

शहरी क्षेत्र में बिना परमिशन के होर्डिंग्स लगाने वालों पर होगी कार्रवाई : डीसी

बैठक में शामिल अधिकारी

रामगढ़, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र और छावनी परिषद क्षेत्र का विलय होना लगभग तय हो गया है। इन दोनों क्षेत्रों में लगातार विकास कार्य भी हो रहे हैं। लेकिन ऑरेंज मीडिया इन क्षेत्रों में बिना अनुमति के अपना प्रचार होर्डिंग और बैनर लगाकर कर रही है। इन क्षेत्रों में बिना अनुमति के प्रचार करने वालों पर कार्रवाई होगी। यह निर्देश बुधवार को समीक्षा बैठक के दौरान डीसी चंदन कुमार ने दिया। नगर परिषद क्षेत्र में बिना अनुमति के होर्डिंग लगाए जाने संबंधित मामले में ऑरेंज मीडिया एजेंसी के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज की गई है। डीसी चंदन कुमार ने बैठक में पूर्व में दिए गए निर्देशों के आलोक में हुए कार्यों की समीक्षा की। इसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मनीष कुमार के जरिये अन्य विकास कार्यों के संबंध में डीसी, डीडीसी सहित बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को जानकारी दी गई।

शहरी जलापूर्ति योजना के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में डीसी ने पतरातू प्रखंड अंतर्गत पतरातू डैम परिसर में सम्प हाउस निर्माण, चैंगड्डा तथा बंजारी क्षेत्र में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण करने के लिए तत्काल रूप से भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया।

रामगढ़ व्यवहार न्यायालय के समीप नगर परिषद रामगढ़ की ओर से निर्मित दुकानों के आवंटन को लेकर शेष बचे दुकानों का आवंटन जल्द से जल्द संपन्न करने का निर्देश डीसी ने दिया। साथ ही शनिचरा हाट के सौंदर्यकरण और साफ सफाई पर आवश्यक निर्देश दिए। वहीं, शहरी क्षेत्र में सड़कों पर पशुओं के आवागमन एवं इससे ट्रैफिक व्यवस्था में हो रही कठिनाइयों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए डीसी ने कांजी हाउस का संचालन और भी प्रभावी तरीके से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

सड़कों पर आवागमन करने वाले पशुओं को जब्त कर कांजी हाउस में रखने सहित अन्य कार्रवाई को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

रामगढ़ शहरी क्षेत्र को हरा भरा रखने के लिए डीसी ने विभिन्न क्षेत्रों में पार्क विकसित करने, मरार तालाब सहित अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण कर स्टेडियम आदि विकसित करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने, छावनी क्षेत्र अंतर्गत ट्रेकर स्टैंड सहित अन्य क्षेत्रों में साफ सफाई बनाने को लेकर भी चर्चा की गई एवं डीसी द्वारा इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top