Haryana

हिसार : सब्जी मंडी से शव बरामद, ठंड से मौत की आशंका

हिसार, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शहर की सब्जी मंडी में रहस्यमय परिस्थितियों में

एक शव बरामद हुआ है। अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी मौत ठंड से हुई है। सूचना के बाद

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो शरीर पूरी तरह से अकड़ा हुआ था और मृतक के हाथ पर मुंडी

शब्द लिखा था। लोगों ने बताया कि युवक रात में शराब के नशे में यहां आया था।

सब्जी विक्रेता बिंटू ने बुधवार को बताया कि एक रेहड़ी चालक उसके पास आया और

कहा कि उसकी रेहड़ी पर एक युवक सोया हुआ है जिसका शरीर पूरी तरह से अकड़ा हुआ है। इसके

बाद रेहड़ी पर पहुंच कर देखा तो युवक की सांसे थमी हुई थी। शरीर पर फिलहाल कोई चोट के

निशान नजर नहीं आ रहे। आसपास के लोगों ने बताया कि युवक रात को यहां शराब के नशे में

आया था और इस रेहड़ी पर ही सो गया। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि सर्दी से बचने

के लिए उसके पास गर्म कपड़े नहीं थे। ठंड से भी युवक की मौत की आशंका है। मृतक का शरीर

भी अकड़ा हुआ है। नई सब्जी मंडी चौकी पुलिस के हवलदार मनोज कुमार ने बताया कि मृतक

के परिवार वालों को सूचना दी गई है। परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की

जाएगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top