बहादुरगढ़, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । साइबर अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे। लोगों की बैंक खातों से भी जमकर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। एक महिला के बैंक खाते से 3.80 लाख रुपये और एक दूसरी महिला के खाते से करीब डेढ़ लाख रुपये उड़ा लिए गए। शहर की रहने वाली एक युवती को ओलेक्स पर किताब बेचने का विज्ञापन डालना महंगा पड़ गया। शातिरों ने युवती से 3 लाख 80 हजार रुपए ठग लिए। भुगतभोगी युवती ने इस संबंध में साइबर थाना झज्जर में शिकायत दी है। मामला 17 नवंबर का है, मगर दर्ज अब हुआ है। पुलिस को दी शिकायत में नेहा ने बताया कि उसने ओलेक्स पर अपनी किताबे बेचने के लिए विज्ञापन डाला था। गत 17 नवम्बर को उसके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉलर ने कहा कि मुझे आपकी खिताबे खरीदनी है। मैने आपके पास वाट्सएप पर एक स्क्रैच कार्ड भेज दिया है। आप इसको स्वाइप कर दो आपके पास पैसे आ जाएंगे। उसने जैसे ही स्क्रैच कार्ड को स्वाइप किया तो उसके खाते से 1 लाख 90 हजार रुपए कट गए। इसके बाद उसकी बहन के खाते से भी एक लाख 90 हजार रुपए कट गए। किसी अज्ञात शख्स ने उनके साथ फ्रॉड किया है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरी वारदात बहादुरगढ़ के मोहल्ला भक्तों वाला निवासी रेखा रानी के साथ हुई। वह दिल्ली पब्लिक स्कूल में अध्यापिका हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 11 नवंबर को वह अपना एटीएम कार्ड रिन्यू करवाने के लिए एचडीएफसी बैंक की स्थानीय शाखा पहुंची तो उन्होंने बैंक कर्मचारी से अपने खाते के बैलेंस के बारे में भी जानकारी ले ली। कर्मचारी से वह यह जानकर हैरान रह गई कि उनके खाते से 141470 रुपये निकाले गए हैं। लेकिन रेखा ने बताया कि उनके खाते से उक्त राशि निकलने के संबंध में कोई मोबाइल फोन मैसेज नहीं आया। जबकि उन्होंने खुद भी यह रकम नहीं निकाली। इस प्रकार उनके साथ उक्त ठगी हो गई। अब रेखा रानी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवरकर अपने साथ हुई ठगी की रिकवरी करवाने और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज